
Contents –
1.सांता क्लॉज का असली नाम और परिवार ( Real Name and Family ) 2.सांता क्लॉज के जीवन का इतिहास ( Life History 3.उनसे जुड़े किस्से ( Stories ) 4.निकोलस दिवस ( Nicholas Day ) 5.सांता क्लॉज और क्रिसमस का सम्बन्ध ( Christmas and Santa Claus ) |
1.सांता क्लॉज का असली नाम और परिवार ( Real Name and Family ) –
सांता क्लॉज़ नार्थ अमेरिका में रहते थे, ऐसा मन जाता है की वे उत्तरी ध्रुव की ओर रहते हैं। उनका असली नाम निकोलस है जिन्हे क्रिसमस फादर भी कहते हैं। उनके परिवार के बारे में कुछ खाश जानकारी उपलब्ध नहीं है ,लेकिन उनका जन्म तीसरी शताब्दी में एक धन परिवार में हुआ था। लेकिन वे अनाथ हो गए, उनको जीसस ( येसु ) में श्रद्धा थी ,वे एक पुरोहित (Priest) थे।
2.सांता क्लॉज के जीवन का इतिहास ( Life History ) –
बाइबिल में सांता क्लॉस का कोई जिक्र नहीं है, भले ही उनका नाम क्रिसमस ( 25 दिसंबर ) के त्यौहार से जोड़ा जाता है क्यूंकि वे येसु ( jesus ) के जीवन तथा पुनरुथान ( स्वर्ग वापस जाने का समय ) के काफी बाद के समय के हैं। अपने सेवा के कार्य के कारण वे बाद में बिशप बन गए।
वे लोगों की सेवा तो करते ही थी साथ ही वे बच्चों को भी बहुत प्यार करते थे, क्रिसमस के त्यौहार में लोग एक दूसरे को तोफे ( Gifts ) देते हैं जिनके पास परिवार और पैसे होते हैं वे एक दूसरे को गिफ्ट दे सकते हैं लेकिन जो गरीब या अनाथ बच्चे हैं उनको देख कर फादर निकोलस को अच्छा नहीं लगता था इस लिए उन्होंने तय किया की वे बिना अपनी पहचान जाहिर किये सभी बच्चों को जब वे रात को सोये हुए होंगे उस समय उनके नाम का गिफ्ट उनके पास छोड़ कर चुपके से चले जायेंगे।
3.उनसे जुड़े किस्से ( Stories ) –
सांता क्लॉस से जुड़े काफी सारे मशहूर किस्से हैं उनमे से एक कहानी है एक गरीब व्यक्ति की जिसकी तीन बेटियां थी, वह इतना गरीब था की वो अपने परिवार को दो वक्त का खाना भी नहीं खिला पता था। ऐसी स्तिथि में वो अपनी बेटियों की शादी कैसे करा पता इसलिए मजबूरी में उसे अपनी बेटियों से भी नौकरी करना रहा था। ये बात संत निकोलस को पता चली तो उन्होंने उनकी मदद के लिए चुपचाप आधीरात को उनके घर जा कर उस व्यक्ति की बेटियों के जुराब ( Socks )में सोने के सिक्के रख दिए उसके बाद उनकी गरीबी खत्म हो गई।
उसने ख़ुशी – ख़ुशी अपनी बेटियों की शादी कराई। लोगों का विश्वास है उस दिन की घटना के बाद से ही हर क्रिसमस की रात को बच्चे मोज़े ( Socks ) लटका देते हैं इस उम्मीद में की सुबह उसमे गिफ्ट मिलेगा। ऐसा माना जाता है की सांता रेन्डियर पर आते हैं इसलिए बच्चे मोज़े में रेन्डियर के लिए गाजर रख देते हैं।

4.निकोलस दिवस ( Nicholas Day ) –
1200 ईस्वी से फ्रांस में हर साल 6 दिसंबर को निकोलस दिवाद के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन सांता क्लॉस की मृत्यु हुई थी। उनके प्यार और सेवा की भावना के कारण सदियों से उनको याद किया जाता है उनके नाम से त्यौहार मनाया जाता है क्रिसमस पर उनको जीसस और मदर मेरी के साथ-साथ उनका भी धन्यवाद किया जाता है, उनका बच्चों के प्रति जो प्यार रहा है उसी के कारण आज भी उनकी मृत्यु के बाद भी बच्चे उनके आने पर विश्वास करते हैं।
आज भी पहचान के कोई व्यक्ति सांता क्लॉस की तरह लाल और सफ़ेद कपडे, लम्बी सफ़ेद दाड़ी लगाए हाँथ में गिफ्ट्स और मिठाइयां और एक घंटी लिए आते हैं और बच्चों को गिफ्ट देते हैं 1773 में पहली बार एक अमेरिका के एक शहर में सांता क्लॉस के रूप में एक व्यक्ति मीडिआ के सामने आये और खुद को सांता क्लॉस बताया था उसके बाद 1930 में संत का अस्तित्व सबके सामने आया और संदब्लोम नामक एक आर्टिस्ट ने सांता के रूप में कोका कोला की ऐड 35 वर्षों तक की।
5.सांता क्लॉज और क्रिसमस का सम्बन्ध ( Christmas and Santa Claus ) –
आज लोगों का विश्वास है की असली सांता क्लॉस ही क्रिसमस की रात को आकर गिफ्ट देते है, ऐसा मन जाता है की सांता की उत्तरी ध्रुव में एक बहुत बड़ी खिलोनो की फैक्ट्री है जहाँ से वे सब बच्चों के लिए गिफ्ट्स लाते हैं। गिफ्ट एक प्रकार से बच्चों की विश ( wish ) है जो सिर्फ सामान ही नहीं होते हैं इसके लिए बच्चे चिट्टी ( tetter ) लिख कर अपनी विश ( wish ) सांता को बताते हैं और फिर एक खाश एड्रेस पर पोस्ट करते हैं या अपने तकिये क्रिसमस ट्री के नीचे रख देते हैं उनका विश्वास होता है की सांता क्लॉस उनकी wish पूरी करेंगे।

Note- ये सभी जानकारियाँ(Information) इंटरनेट(Internet) से ली गईं हैं, अगर कोइ जानकारी गलत लगे तो आप हमें कमेंट(Comment) कर सकते हैं,हम इसे अपडेट करते रहेंगे। आपको हमारी आर्टिकल अच्छी लगती हैं तो आगे भी पड़ते रहें और इसे शेयर(share) करें।