छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता में भारत के अन्य राज्यों से कम नहीं, हम पहले भी बहुत से ऐसे स्थानों के बारे में बात कर चुके हैं जो प्रकृति की सुंदरता को प्रदर्शित करती हैं। ऐसी ही एक जगह है ‘मैनपाट’ ( Mainpat ) ,जिसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमल’ ( Chhttisgarh ka Shimla ) भी कहा जाता है। यहाँ आपको कुदरत का अनोखा नजारा देखने को मिलेगा, जो विज्ञान को भी चुनौती देता है।

Contents-
1. परिचय 2. देखने लायक मशहूर जगहें – (i) बौद्ध मंदिर ( Baudh Mandir ) (ii) सरभंजा जलप्रपात ( sarbhanja Jalprapat ) (iii) एलिफेंट पॉइंट ( Elephant Point ) (iv) दलदली ( Daldali ) (v) मेहता पॉइंट ( Mehta Point ) (vi) मछली पॉइंट (Fish point ) (vii) उल्टा पानी ( Ulta paani ) 3. मैनपाट कैसे पहुंचें – ट्रेन के द्वारा ( By Train ) सड़क द्वारा ( By Road ) |
मैनपाट छत्तीसगढ़ के सरगुजा ( Sarguja ) जिले में विंध्य पर्वतमाला पर समुद्र तल से लगभग 3781 फ़ीट की ऊंचाई पर बसा है। यहाँ ठण्ड और बारिश के दिनों में मनोरम दृश्य दिखाई देता है जो आपको शिमला का अनुभव करता है। यहाँ आपको चारो ओर वनो की हरियाली दिखाई देती है। नदियां, झरने और पहाड़ आपको एक अनोखा अनुभव देता है। यहाँ हमेशा ठण्ड होती है।
मैनपाट से रिहन्द और मांड नदी का उद्गम हुआ है, यहाँ बाक्साइट की खदानें हैं जहाँ से बालको ( Bharat Aluminium company Limited ) के लिए बॉक्साइट निकला निकाला जाता है। मैनपाट कालीन और पामेलियन कुत्तों के लिए भी मशहूर है। आप पूरे साल में कभी भी घूमने मैनपाट घूमने जा सकते हैं, हम मैनपाट के कुछ खाश स्थानों के बारें में बतायेंगे जहाँ आप आनंद उठाने जा सकते हैं।
2. देखने लायक मशहूर जगहें –
(i) बौद्ध मंदिर ( Baudh Mandir ) –
यहाँ तिब्बती शरणार्थियों को बसाया गया था, बौद्ध धर्म और तिब्बती संस्कृत का आकर्षण केंद्र है । यहाँ तिब्बती लोग 1962 ईस्वी से बसे हैं

(ii) सरभंजा जलप्रपात ( sarbhanja Jalprapat ) – यह जलप्रपात मांड नदी पर है, इसे टाइगर पॉइंट ( Tiger point ) के नाम से भी जाना जाता है।

(iii) एलिफेंट पॉइंट ( Elephant Point ) – जमदरहा नामक पहाड़ी पर यह झरना स्तिथ है। यह चारो ओर से जंगल से घिरा हुआ है। यहाँ सालभर जल बहता है।
(iv) दलदली ( Daldali ) – यहाँ स्पंजी जमीन है, इस जमीन पर उछलने पर यह स्पंज की तरह हिलती है, इसे दलदली के नाम से जाना जाता है। लोग इस जमीन पर उछालते हुए आश्चर्य और रोमांच से भर जाते हैं।

(v) मेहता पॉइंट ( Mehta Point ) – यह स्थान सूर्योदय और सूर्यास्त के मनोहर दृश्य के लिए मशहूर है।
(vi) मछली पॉइंट (Fish point ) –
यहाँ आप झरने के पानी का आनंद उठा सकते हैं, यहाँ की सुंदरता आपको मोहित कर देगी।

(vii) उल्टा पानी ( Ulta paani ) – यहाँ पानी की धारा उल्टी दिशा की ओर बहती है। यहाँ आपको कुदरत का अनोखा नज़ारा देखने को मिलेगा। आप पानी में कोई हल्की वस्तु डाल कर देख सकते हैं। इस अनुभव के बाद आप कह सकते हैं की यह विज्ञान को चुनौती दे रहा है।


3. मैनपाट कैसे पहुंचें –
सरगुजा जिले के अंबिकापुर शहर से 50 किलोमीटर की दूरी पर मैनपाट स्थित है। अंबिकापुर से एक सीतापुर रोड से होकर जाया जा सकता है और एक रास्ता ग्राम दरिमा ( दरिमा एयरपोर्ट ) होते हुए ।
ट्रेन के द्वारा ( By Train ) – अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से आप टैक्सी या बस ले सकते हैं।
सड़क द्वारा ( By Road ) – अंबिकापुर बस स्टैंड से बस या टैक्सी ले सकते हैं।

Note- ये सभी जानकारियाँ(Information) इंटरनेट(Internet) से ली गईं हैं, अगर कोइ जानकारी गलत लगे तो आप हमें कमेंट(Comment) कर सकते हैं,हम इसे अपडेट करते रहेंगे। आपको हमारी आर्टिकल अच्छी लगती हैं तो आगे भी पड़ते रहें और इसे शेयर(share) करें।
Comment