कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसका उपयोग डाटा को प्रोसेस करने के लिए किया जाता है। कंप्यूटर को आकार के आधार पर, कार्यप्रणाली के आधार पर, उद्देश्य के आधार पर कई भागों में विभाजित किया जाता है, लेकिन कंप्यूटर की संरचना में शुरुआत से अब तक कोई भी बदलाव नहीं हुआ है। कम्प्यूटर संरचना में विभिन्न उपकरणों जैसे की इनपुट -आउटपुट, प्रोसेसिंग डिवाइस, मेमोरी आदि का संयोजन होता है। ये विभिन्न प्रणालियाँ इकाइयों की मदद से कंप्यूटर सिस्टम को संचालित करना संभव होता है। संरचना के अनुसार।
मानव शरीर में एक अंग दुसरे अंग से जुड़े होते हैं जो यह बताता है की मानव को करना क्या है? ठीक उसी प्रकार कंप्यूटर का प्रत्येक भाग दुसरे भाग को यह बताता यही की उसे काम क्या करना है?

Contents-
1.कंप्यूटर Architecture क्या है? 2.कंप्यूटर को तीन भागों विभाजित किया जाता है 1.1इनपुट यूनिट ( Input unit )/आउटपुट यूनिट ( Output Unit) 1.2सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU) A.अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट ( ALU) B. Registers C. Control Unit 1.3मेमोरी यूनिट ( memory unit) |
1. कंप्यूटर Architecture क्या है?
कंप्यूटर के विभिन्न components एवं उनके मध्य संबंध को कंप्यूटर की संरचना ( Computer Architecture)कहते हैं। लगभग सभी कंप्यूटर की संरचना एक ही तरह की होती है।
2. कंप्यूटर को तीन भागों में विभाजित किया जाता है:
1.1 इनपुट यूनिट ( Input unit )/आउटपुट यूनिट ( Output Unit) 1.2सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU) A.अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट ( ALU) B. Registers C. Control Unit 1.3मेमोरी यूनिट ( memory unit) |
1.1 इनपुट यूनिट ( Input unit )/आउटपुट यूनिट ( Output Unit) –
इनपुट यूनिट वे हार्डवेयर होते हैं जो डाटा को कंप्यूटर में भेजते हैं। बिना इनपुट यूनिट के कंप्यूटर टीवी की तरह दिखने वाली एक ऐसी डिस्प्लै यूनिट हो जाती है जिससे उपयोगकर्ता कोई कार्य नहीं कर सकता। इनपुट यूनिट का कार्य यह है की हम अपनी भाषा में इसको जो भी डाटा या इंस्ट्रक्शन देते हैं उसे बाइनरी कोड में बदलकर कंप्यूटर( CPU) में भेज देते हैं।iske कार्य-

A. यह उपयोगकर्ता द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन तथा डाटा को रीड या स्वीकार करता है।
B. यह इंस्ट्रक्शन और डाटा को कंप्यूटर द्वारा स्वीकार किये जाने वाले रूप में बदलती है।
C. यह बदले हुए रूप में इन इंस्ट्रक्शंस और डाटा को आगे की प्रोसेसिंग के लिए कंप्यूटर को भेज देता है।
आउटपुट यूनिट – डाटा तथा इंस्ट्रक्शंस को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन यूनिट का उपयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट यूनिट कहते हैं। आउटपुट यूनिट का कार्य यह है की वह कंप्यूटर से प्राप्त होने वाले परिणामों को जो बाइनरी कोड में होते हैं हमारे लिए उचित सिम्बल्स ( symbols )या लैंग्वेज ( Language ) तथा इमेज ( Image ) में बदलकर हमें उपलब्ध कराता है। इसके कार्य –

A. यह कंप्यूटर द्वारा दिए गए परिणामों को स्वीकार करता है, जो की बाइनरी कोड ( Binary code ) के रूप में होते हैं और जिन्हे हमारे लिए समझना कठिन है।
B यह उन कोड के रूप में दिए गए परिणामों को हमारे द्वारा रीड या समझने योग्य रूप में बदल देता है।
C.यह बदले हुए रूप में परिणामों को हमारे समक्ष प्रस्तुत करता है या छाप देता है।
1.2 सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट ( CPU) –
CPU ही प्रोसेसिंग यूनिट और कम्प्यूटर का वह भाग होता है, जिसमें Arithmetic and Logical Operations निष्पादन निष्पादित होते हैं तथा इंस्ट्रक्शंस De-code और एक्सेक्यूटे किये जाते हैं। CPU को कंप्यूटर का मष्तिष्क ( Brain) कहा जाता है। Micro कंप्यूटर Computer के CPU को Microprocessor भी कहा जाता है यह कंप्यूटर के External and Internal devices को control करता है। इसके प्रमुख कार्य-A.यह निर्देशों तथा डाटा को मैं मेमोरी से रजिस्टर्स ( Registers) में ट्रांसफर (Transferred) करता है।B.इंस्ट्रक्शंस (instruction) का क्रमिक रूप से एक्सीक्यूसन (Execution) करता है।C.आवश्यक पड़ने पर यह आउटपुट डाटा को रजिस्टर (Registers) से मैं मेमोरी (memory)में ट्रांसफर करता है।

CPU के तीन प्रमुख अवयव-
A. अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट ( ALU) –
CPU के लिए सभी प्रकार की अंक गणितीय क्रियाएं और तुलनाएं इसी यूनिट में की जाती हैं यह यूनिट कई ऐसे सर्किट्स से बनी होती है जिसमें एक ओर से कोई दो संख्याएँ भेजने पर दूसरी ओर से उनका sum, Difference, Product or quotient प्राप्त हो जाता है। इसमें सभी क्रियाएं बाइनरी सिस्टम में की जाती हैं। प्राप्त होने वाली संख्याओं तथा क्रियाओं के रिजल्ट को अस्थाई रूप से स्टोर करने या रखने के लिए इसमें कई विशेष बाइट होते हैं, जिन्हे रजिस्टर कहा जाता है।निर्देश जारी करता है।
B. Registers – यह एक ऐसा उपकरण या साधन है, जिसमे डाटा स्टोर किया जाता है रजिस्टर बहुत तेज गति वाली temporary storage Device है। मेमोरी के अनुक्रम (Hierarchy) में रजिस्टरों का स्थान सबसे ऊँचा होता है और सीपीयू को किसी डाटा का उपयोग करने के लिए सबसे तीव्र मार्ग देते हैं। किसी प्रोग्राम के क्रियान्वयन को सबसे तीव्र गतिशीलता प्रदान करने के लिए Registers का व्यापक प्रयोग किया जाता है।
C. Control Unit – इस भाग का कार्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होता है, यह कंप्यूटर के सभी भागों के कार्यों पर नजर रखते हैं और उनमें परस्पर तालमेल बैठने के लिए उचित आदेश भेजते हैं। इसका सबसे प्रमुख कार्य यह है की हम जिस प्रोग्राम का पालन कराना चाहते हैं यह उसे मेमोरी में से क्रमश पढ़कर उसका एनालिसिस (Analysis) करता है और उसका पालन कराता है। किसी इंस्ट्रक्शन का पालन सुनिश्चित करने के लिए वह कंप्यूटर के दुसरे सभी भागों को उचित
1.3 मेमोरी यूनिट ( memory unit) –

मेमोरी यूनिट कंप्यूटर का वह भाग है जो डाटा (Data) तथा इंस्ट्रक्शन (Instruction)को स्टोर (Store) करती है। कंप्यूटर की मेमोरी आधुनिक कम्प्यूटर्स (computes) के मैं वर्क्स (works) में से एक अर्थात सूचना भंडारण (Information Retention) की सुविधा प्रदान करती है। यह कंप्यूटर के CPU का एक भाग होती है और उससे मिलकर सम्पूर्ण कंप्यूटर बनाती है। इसके दो भाग होते हैं –
(i)Primary Memory –
इसे इंटरनल (Internal) या main memory भी कहते हैं, CPU से सीधे जुड़े होते हैं। इसका अर्थ है की सीपीयू इसमें स्टोर किये गए इंस्ट्रक्शंस (Instructions) को लगातार रीड करता है और उनका पालन करता है। इसके साथ ही कोई डाटा जिस पर एक्टिविटी (Activity) से कार्य किया जा रहा है वह भी इसमें स्टोर किया जाता है।
(ii)secondary Memory –
इस प्रकार की मेमोरी CPU से बाहर होती है, इसलिए इसे External या secondary Memory भी कहा जाता है। कंप्यूटर मेमोरी होने तथा बिजली बंद कर देने पर उसमें राखी अधिकतर इनफार्मेशन (Information) नष्ट जाने के कारण न तो हम उसे इच्छानुसार बड़ा सकते हैं और न हम उसमें कोई सूचना स्थाई रूप से स्टोर कर सकते हैं। इसलिए हमें सहायक मेमोरी (Auxiliary memory) का उपयोग करना पड़ता है।
FAQ –
Q- कंप्यूटर Architecture क्या है?
Ans- कंप्यूटर के विभिन्न components एवं उनके मध्य संबंध को कंप्यूटर की संरचना ( Computer Architecture)कहते हैं।
Q-कंप्यूटर को तीन भागों में विभाजित किया जाता है?
Ans- कंप्यूटर को तीन भागों में विभाजित किया जाता है।
Q- इनपुट यूनिट क्या होता है?
Ans- इनपुट यूनिट वे हार्डवेयर होते हैं जो डाटा को कंप्यूटर में भेजते हैं।
Q- आउटपुट यूनिट किसे कहते हैं?
Ans- डाटा तथा इंस्ट्रक्शंस को परिणाम के रूप में प्रदर्शित करने के लिए जिन यूनिट का उपयोग किया जाता है, उन्हें आउटपुट यूनिट कहते हैं।
Q- मेमोरी यूनिट क्या होता है?
Ans- मेमोरी यूनिट कंप्यूटर का वह भाग है जो डाटा (Data) तथा इंस्ट्रक्शन (Instruction) को स्टोर(Store) करती है।
Q- किसे कंप्यूटर का मष्तिष्क ( Brain) कहा जाता?
Ans- CPU को कंप्यूटर का मष्तिष्क ( Brain) कहा जाता।
Note- ये सभी जानकारियाँ(Information) इंटरनेट(Internet) से ली गईं हैं, अगर कोइ जानकारी गलत लगे तो आप हमें कमेंट(Comment) कर सकते हैं,हम इसे अपडेट करते रहेंगे। आपको हमारी आर्टिकल अच्छी लगती हैं तो आगे भी पड़ते रहें और इसे शेयर(share) करें।
Comment