मैं कौन हूँ ?

नमस्कार!
मेरा नाम दीप्ति (Deepti ) है मैं छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) राज्य के कोरबा की रहने वाली हूँ, मैं History Subject में Post graduate हूँ, साथ ही मैंने कंप्यूटर ( Computer ) का एक short course भी किया है, मुझे Teaching पसंद है इसलिए मैंने ग्रेजुएशन के बाद Bachelor of Education की degree भी ली है, By Profession मैं Teacher( Govt.) रह चुकी हूँ। मुझे सीखना और सीखना बहुत पसंद है मुझे एक ही विषय पड़ना-पढ़ाना सही नहीं लगा, मेरी रूचि ( Interest ) सभी विषयों में है। मुझे ज्यादा से ज्यादा जानना और लोगों को बताना पसंद है,इसलिए मैंने teaching की नौकरी ( job ) छोड़ दी, और आज मैंने सभी विषयों से जुड़ा ब्लॉग साइट ( Blog site ) शुरू किया। मुझे सबसे ज्यादा इतिहास ( history ) विषय पसंद रहा है इसलिए मैं अपने ब्लॉग पेज में सबसे ज्यादा उसी से जुड़े articles लिखती हूँ। मुझे संस्कृति, सभ्यता के बारे जानना बहुत पसंद है। हम सभी जो अभी कोई भी काम कर रहे हों सभी क्षेत्रों के बारे में ज्यादा से ज्यादा अच्छी और सही जानकारी लेने की कोशिश करनी चाहिए हमें खुद को हमेशा Educate करते रहना चाहिए, इसी सोच के साथ मैंने सभी विषयों से जुड़े आर्टिकल्स लिखना शुरू किया।
इस ब्लॉग मर आपको क्या-क्या जानकारी मिलेगी?
# इस ब्लॉग के जरिये हम दुनियां की सभी सभ्यताओं (Civilization ), संस्कृतियों (Culture) आदि के बारे में जानेंगे, इसके लिए हमें बहुत से स्थानों के बारे में जानना होगा।
# दुनिया में ऐसी बहुत स्थान (Places) हैं जिनके बारे में ऐसी कहानियां बताई जाती हैं जिसपर यकीन करना मुश्किल होता है , लेकिन इन्हे झूटी कहानिया नहीं कहा जा सकता क्यूंकि इसे बताने वालों में कई लोग ऐसे भी होते हैं जिन्होंने उन घटनाओं को घटते हुए देखा हैं। मुझे यकीन है आपको भी मेरे तरह ऐसी घाटियों के बारे में जानने में दिलचस्पी होगी।
# मानव इतिहास में कुछ ऐसी घटनाएं हैं जिन्हे तोड़मड़ोड़कर और बड़चड़कर बड़ा चढ़ा कर लिखा गया है जिसे हम सच मानकर पढ़ते रहे हैं हम इस ब्लॉग के माध्यम से उन सभी मिथक ( myths ) को तोड़ेंगे प्रामाणिक स्त्रोतों के साथ (authentic source )
# आज इंटरनेट का जमाना है सभी चीज डिजिटल हो गईं है, हम किताबें भी डिजिटल रूप में पड़ पते हैं ये बहुत अच्छी बात है इससे कागज बनाने के लिए पेड़ की कटाई काम होगी, लेकिन जीवन के हर क्षेत्र में बैलेंस होना चाहिए। इसलिए एक समय सीमा तक ऑनलाइन पड़ना चाहिए कुछ समय किताबों को पढ़ने में भी लगाना चाहिए। हमने इस ब्लॉग में कुछ किताबों का सारांश ( summary ) लिखा है। आपको आईडिया हो जायेगा उस किताब के बारे में और आप किताब लेकर पढ़ सकेंगे
# इतिहास में बहुत से ये लोग रहे हैं जिनके किये गए कार्य और अनुभव से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है यही सोच के साथ हमने कुछ जीवनियां (biography) लिखीं हैं आप जरूर पढ़िए।