नमस्ते!

मैं कौन हूँ ?
मेरा नाम दीप्ति कुजूर है (Deepti Kujur ) मैं छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा ( korba ) शहर से हूँ। मैंने History में post Graduation किया है। मुझे teaching पसंद है, मैं by profession Teacher (Govt.) रह चुकी हूँ। Graduation के बाद में 1 year का Bachelor of Education की degree ली, तुरंत ही मेरी जॉब govt. School में लग गई। कुछ साल जॉब करने के बाद मैं जॉब छोड़ (Quit) दिया जॉब में रहते हुए ही मैंने अपना Post Graduation History subject में किया, और साथ ही 1 year का Computer Course भी। मुझे हमेशा से history subject में खास रूचि रही है आगे मैं M.phil या p.hd करना चाहती थी, और college में Assistant Professor की जॉब ही मेरा लक्ष्य रहा है परेशानी ये थी की govt. जॉब के साथ Study manage करना मुश्किल हो रहा था, बार-बार छुट्टी नहीं ली जा सकती थी और मेरी पोस्टिंग Posting शहर से काफी दूर एक गांव में थी जहाँ phone के signal के लये लिए भी घर से बहार निकलना पड़ता था, Internet connection तो बहुत मुश्किल था। मुझे प्राकृतिक के बीच में रहना अच्छा लग रहा था लेकिन आगे भी बढ़ना था।
जॉब छोड़ने के बाद मैंने क्या किया ?
मैंने m.phil और p.hd में कोशिश की लेकिन मेरा admission नहीं हो पाया। मैंने UGC NET की तैयारी शुरू की।मुझे पढ़ना – पढ़ाना और लिखना पसंद है इसलिए मैं website के माध्यम से अपनी जानकारी share करती हूँ। History में मुझे सभ्यता (Civilization ),संस्कृत (Culture) और भाषा (Language)को समझने और जानने में रुचि रही है इसलिए मैं इसी से सम्बंधित पोस्ट ज्यादा लिखती हूँ और share करती हूँ।
इस ब्लॉग में आपको क्या-क्या मिलेगा ?
1.इसमें आपको विभिन्न प्रकार के मानव ( Human ) इतिहास, सभ्यता ( Civilization ) और संस्कृति ( Culture ) के बारे में जानने को मिलेगा।
2.इतिहास की किताबों ( Books) में और दंतकथाओं में जो सच्ची कहानियां है उसमे जो मिथक ( myths ) बातें कही गई हैं उनकी सच्चाई जानेंगे।
3.इस ब्लॉग में हमने कुछ प्रसिद्ध किताबों की summary ( सारांश ) लिखा है और कुछ प्रसिद्ध और महान लोगों की जीवनियां ( biography ) भी लिखी हैं आपको वो जरूर पढ़नी चाहिए।